सोशल मीडिया पर आज भारतीय रेसलर प्रिया मलिक को लेकर काफी कंफ्यूजन रहा. लोगों ने उन्हे टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई दी. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला के ट्वीट को कोट करते हुए रेडियो जॉकी साइमा ने हैशटैग टोक्यो ओलंपिक के साथ प्रिया के गोल्ड जितने पर खुशी जताई.
हालांकि बाद साइमा ने अपने ट्वीट पर कमेंट करते हुए जानकारी को सही किया.
इसी तरह बॉलिवुड से जुड़े अशोक पडित ने भी प्रिया मलिक का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहले गोल्ड के लिए बधाई.
इशांत शर्मा भी इसी कंफ्यूजन में दिखाई दिए.
फैक्ट चेक
दरअसल प्रिया मलिक ने हंगरी के बुडापेस्ट में हुए वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में 73 किलोग्राम की कटेगिरी में गोल्ड मेडल जीता है. प्रिया ने फाइनल में बेलारूस के रेसलर को हराकर ये खिताब जीता. वहीं 43 किलोग्राम की कटेगरी में तनु मलिक ने गोल्ड मेडल गोल्ड मेडल जीता. कई अखबारों की वेबसाइट पर आप ये रिपोर्ट यहां और यहां देख सकते हैं.
डीडी न्यूज ने भी ट्वीट करके बताया कि प्रिया मलिक ने वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है.