कई दिनों से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बारे में अखबार की एक क्लिपिंग वायरल है जिसकी हेडलाइन है ‘कोरोना ने तोड़ी मेरी धर्म में आस्था- मोहन भागवत’. इसके टेक्स्ट में लिखा है ‘कोरोना का कहर पूरे विश्व में छाया हुआ है. इससे हिन्दुस्तान भी नहीं बच पाया. कोरोना के आते ही सारे मंदिरों में ताले लग गए. जिन भगवानों की हम दिन रात पूजा करते हैं उन्होने भी कोई चमत्कार नहीं दिखाया. हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी खूब ताली और थाली बजवाई, दिए भी जलवाए लेकिन कुछ काम नहीं आया.’ इसी तरह आगे भी क्लिप में लिखा है कि भागवत की तरफ से लिखा है मंदिरों को बंद करके स्कूल अस्पताल, पुस्तकालय बनवाने चाहिए. इस क्लिप को पोस्ट करते हुए एक ट्विटर हैंडल ने कैप्शन में लिखा ‘आज का सबसे अच्छा समाचार मुझे ये लगा Rss और मोहन भागवत का डर देखकर अच्छा लगा. यह डर होना चाहिए और जल्द ही लोगों को धर्म से छुटकारा पा लेना चाहिए. जिन्हे अपने बच्चों का भविष्य सुधारना है. बाकी तो दुनिया है अंधभक्त है कुछ भी कर सकते हैं स्वतंत्र हैं’
इसी तरह फेसबुक पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है. क्लिप के साथ कैप्शन लिखा गया ‘खत्म हो गई आस्था : भागवत का हुआ हृदय परिवर्तन’
एक साल पहले आए ‘फानी’ तूफान के वीडियो को ‘आम्फान’ तूफान का वीडियो बताया
मोहन भागवत के इस बयान को पहले हमने गूगल पर सर्च किया तो हम ये कहीं नहीं दिखाई दिया. हाल ही में उनके कार्यक्रमों में दिए गए भाषणों में भी उन्होने धर्म को लेकर ऐसा बयान नहीं दिया है. वायरल क्लिप में किसी न्यूज पेपर के नाम का जिक्र नहीं है. सर्च के दौरान हमे आरएसएस नेता नरेंद्र कुमार का ट्वीट मिला जिसमें उन्होने इलस क्लिप को पोस्ट करते हुए कहा कि मोहन भागवत ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.
नागपुर स्थित संघ के मुख्यालय ने भी बयान जारी करके इसे फेक न्यूज बताया है.
संघ प्रमुख मोहन भागवत के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल क्लिपिंग झूठी है. मोहन भागवत की तरफ से कभी ये नहीं कहा गया कि कोरोना की वजह से धर्म में उनकी आस्था खत्म हो गई है.
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…