ट्विटर और फेसबुक पर बुरी तरह घायल अवस्था में एक व्यक्ति की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जा रहीं हैं . दावा किया जा रहा एक साधू को यूपी के मथुरा के पास वृंदावन में कुछ लोगों ने पीट-पीट कर मार डाला. पीटने वालों में बांग्लादेशी शामिल थे. एक ट्विटर यूजर के अंग्रेजी में लिखे गए कैप्शन का अनुवाद है ‘’हिंदुओं से नफरत करने वालों ने एक और हिन्दू साधू की बुरी तरह पिटाई की. ये वृंदावन के इमलीताला मंदिर के मुख्य पुजारी तमलकृष्ण दास जी हैं. मारने वालों में दो संदिग्ध बांगलादेशी हैं जो कि फरार हैं. पुलिस कुछ नहीं कर रही है’’. कैप्शन के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं. कुछ पोस्ट में सिर्फ पीटेने की बात कही जा रही है तो कुछ में मार डालने का दावा किया जा रहा हैं. लेकिन बांग्लादेशियों के हाथ होने की बात दोनों में है.
तमाम पोस्ट ट्विटर पर किए गए. हजारों लोग अब तक इसे रिट्वीट कर चुके हैं.
इस पोस्ट को लगभग 8000 रिट्वीट किए जा चुके हैं.ऐसा ही दावा फेसबुक पर भी किया जा रहा है. एक फेसबुक यूजर ने लिखा ‘’पालघर के बाद और एक घिनौनी हरकत।
#वृंदावन के #इमलीताला_मंदिर के वैष्णव साधु #तमल_कृष्ण_दास की हत्या, संदिग्ध बांग्लादेशी बताया जा रहा है..
यह घटना चाहें व्यक्तिगत रंजिश के चलते हुई हो या योजनाबद्ध। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि दोषियों को कड़ी सजा हो..!
तमाम लोगो ने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
ये भारतीय वायुसेना का नहीं बल्कि इटली की वायुसेना का वीडियो है
सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे को मथुरा पुलिस ने गलत बताया है. पुलिस का कहना है कि वृंदावन में तमाल दास नामके एक साधू पर आपसी विवाद के चलते हमला हुआ था. तमाल दास मठ के पूर्व चेयरमैन हैं और उनका वर्तमान चेयरमैन बीपी साधू के अनुयायियों से विवाद चल रहा था. पुलिस की तरफ से जारी बयान के अनुसार 11 मई को ये घटना हुई थी. मुख्य अभियुक्त सच्चिदानंद से पूछताछ की जा रही है. अन्य आरोपी के नाम जगन्नाथ, गोविंदा और गोविंद सिंह हैं. इनकी तलाश की जा रही है. तमाल दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
मथुरा के वृंदावन में आपसी विवाद के चलते एक साधू की पिटाई की गई. इसमें किसी बांग्लादेशी या मुसलमान का हाथ नहीं है.
दावा- वृंदावन में बांग्लादेशियों ने साधू कको बुरी तरह पीटकर हत्या की.
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…