सांसद आज़म खान ने नहीं कहा ‘अयोध्या नहीं बुलाया तो जल समाधि ले लूंगा’,संबित पात्रा ने पोस्ट की गलत खबर

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राम मंदिर पर समाजवादी पार्टी नेता आजम खान का एक ऐसा बयान ट्वीट किया जो उहोने कहा ही नहीं. संबित पात्रा ने 26 जुलाई को ट्वीट करके दावा किया ‘आज़म खान बोल रहे हैं अगर उन्हे अयोध्या नहीं बुलाया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे. चुल्लू भर पानी में ही लीजिएगा !!’ ट्वीट के साथ उन्होने आजम खान की तस्वीर भी लगाई. साथ में न्यूज ट्रैक वेबसाइट की रिपोर्ट का एक लिंक भी ट्वीट किया .

संबित के इस ट्वीट को अब तक हजारों लोग रिट्वीट कर चुके हैं. इससे पहले ये दावा स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अश्वनी महाजन ने भी किया. महाजन 25 जुलाई को ट्वीट किया.

दिल्ली बीजेपी के महासचिव रवींद्र गुप्ता ने भी ट्वीट करके ये दावा किया. आर्काइव्ड ट्वीट यहां देख सकते हैं.

दरअसल सबसे पहले न्यूज ट्रैक नामकी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के बयान को कोट करते हुए ये दावा किया था. वेबसाइट ने लिखा ‘’पीएम नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन में शिरकत करने के लिए रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे।  उनके साथ कई बड़े-बड़े नेताओं को भी न्योता भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें भूमि पूजन में नहीं बुलाया गया तो वो जल-समाधि ले लेंगे। रामपुर लोकसभा सीट से सांसद आज़म खान ने कहा है कि वो भगवान राम के भक्त हैं। साथ ही उन्होंने मंदिर निर्माण आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई है। ऐसे में भूमि पूजन समारोह में उन्हें न्योता नहीं भेजा गया, तो वो उसी दिन सरयू नदी में जल-समाधि ले लेंगे। आज़म खान ने कहा कि भगवान राम और लक्ष्मण ने भी इसी सरयू नदी में जल-समाधि ली थी। और ना बुलाए जाने पर वो भी इसी नदी में जल-समाधि ले लेंगे.’’ आर्काइव्ड रिपोर्ट यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़िए

यूपी के सुल्तानपुर में पुजारी की मौत को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश

फैक्ट चेक

हमने संबधित की-वर्डस का इस्तेमाल करते हुए गूगल सर्च किया तो पता लगा कि ये बयान देने वाले का नाम तो आजम खान है मगर ये समाजवादी पार्टी के नेता नहीं हैं. मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान ने ये बयान दिया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ”राम की नगरी अयोध्या में आगामी 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. इससे पहले पीएम मोदी राम मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस सिलसिले में मुस्लिम कारसेवक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान शनिवार को अयोध्या पहुंचे और एक प्रतिज्ञा ली. आजम खान ने कहा है कि यदि 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया तो वह उसी दिन सरयू नदी में जल समाधि ले लेंगे.खुद को सूर्यवंशी मुसलमान बताने वाले आजम खान का कहना है कि उन्होंने भी राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन किया है और भगवान राम के भक्त हैं. आजम खान ने कहा कि भगवान राम को किसी धर्म या जाति में नहीं बांधा जा सकता. इसलिए वह भी राम मंदिर भूमि पूजन का साक्षी बनना चाहते हैं. आजम खान ने कहा कि वह भगवान राम को ही अपना आराध्य मानते हैं. आजम खान ने रामलला के  दर्शन भी किए और राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रहे स्वर्गीय महंत रामचंद्र दास परमहंस की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की.” आजतक ने भी अपनी वेबसाइट पर मुस्लिम कारसेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान की तस्वीर के साथ ये खबर प्रकाशित की है. चैनल ने इसे ट्वीट भी किया है.

हालांकि बाद में संबित ने एक औऱ ट्वीट करते हुए लिखा लगता है कि इस एजेंसी ने गलत आजम खान की खबर छाप रखी है..वही मैं कहूं कि इस आजम खान का सरोकार तो केवल भ्रष्टाचार से है ये कब से भगवान  राम के भक्त हो गए.

निष्कर्ष

समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने ये नहीं कहा कि 5 अगस्त को उनको अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो वो जलसमाधि ले लेंगे. ये बयान मुस्लिम कारसेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजम खान का है. न्यूज बेबसाइट न्यूज ट्रैक ने ये गलत खबर प्रकाशित की जिसकी वजह से ये सारा कंफ्यूजन पैदा हुआ. संबित पात्रा और अन्य बीजेपी के नेताओं ने इस वेबसाइट की खबर सच समझकर ट्वीट कर दिया

दावा- समाजपार्टी के सांसद आजम खान ने कहा कि यदि उन्हे 5 अगस्त को अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन में नहीं बुलाया गया तो वो जल समाधि ले लेंगे

दावा करने वाले-न्यूज ट्रैक वेबसाइट, संबित पात्रा अन्य सोशल मीडिया यूजर

सच-दावा गलत है

हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago