आजतक न्यूज चैनल में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर हो रही एक डिबेट के दौरान संबित पात्रा का आतंकवादी कसाब पर एक झूठा बयान वायरल है.डिबेट के दौरान एक दूसरे पैनलिस्ट रवि श्रीवास्तव कंगना को वाई सिक्युरिटी देने के सवाल पर पात्रा ने कहा ‘’जब कसाब को इन्ही के पैसे से बिरियानी खिलाया जाता था तो एक दिन तो इन्होने नहीं कहा की कसाब को बिरयानी मत खिलाओ मेरे पैसे से’’
संबित पात्रा की ये वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है. इसे आप यहां देख सकते हैं. कंगना और शिवसेना को लेकर पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सियासत काफी गर्म है. कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर केकुछ हिस्से को बीएमसी ने गिरा दिया था. बीएमसी का कहना है कि ये निर्माण अवैध था. इससे पहले कंगना और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच ट्विटर पर काफी तीखी बयानबाजी हुई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने कंगना की मांग पर उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी थी. इस मसले पर आजतक पर बहस के दौरान संबित पात्रा ने आतंकवादी कसाब के बारे में ये गलत बयान दिया था.
मध्यप्रदेश में सड़क पर बनी मस्जिद को मुंबई की बताकर उद्धव पर निशाना
सिंपल गूगल सर्च में ‘कसाब बिरयानी’ की-वर्ड से खोजने पर बहुत सारी मीडिया रिपोर्ट के परिणाम मिलते हैं.
दरअसल सरकार की तरफ से स्पेशल पब्लिक प्रॉसीक्यूटर उज्जवल निकम 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले मे बहस कर रहे थे. य़े हमला आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने किया था. आतंकी मोहम्मद अजमल आमिर कसाब समेत 10 आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया था. इनमे से कसाब को पुलिस ने जिंदा पकड़ा था. कसाब को 21 नवंबर, 2012 को फांसी दे दी गई थी. बहस के दौरान निकम ने कसाब के बिरयानी मुहैया कराए जाने का बयान दिया था. लेकिन बाद में उज्जवल ने इस बात का खुलासा किया था कि उन्होने झूठ बोला था. कसाब को कभी बिरयानी नहीं परोसी गई. ”उसे वही खाना दिया जाता था जो जेल के मैनुअल के अनुसार तय था.” बहस के दौरान झूठ बोलने की वजह बताते हुए वो कहते हैं ”कसाब ने कभी भी बिरयानी की मांग नहीं की थी और न ही सरकार ने उसे बिरयानी परोसी थी.” मुकदमे के दौरान कसाब के पक्ष में बन रहे भावनात्मक माहौल को रोकने के लिए मैंने इसे गढ़ा था.’
उज्जवल निकम का ये बयान साल 2015 में नवभारत टाइम्स, इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टुडे समेत तमाम मीडिया संस्थानों ने छापा था.
आतंकी कसाब को जेल में कभी बिरयानी नहीं परोसी गई. ये बात सारकीरी वकील उज्जवल निकम ने कोर्ट में कही ती जिसे उन्होने बाद में झूठ बताया था. निकम ने कहा कि कसाब को जेल मैनुअल के अनुसार ही खाना दिया जाता था. उन्होने कसाब के पक्ष में माहोल ना बनने के लिए ये झूठ बोला था.
दावा-आतंकी कसाब को जेल में बिरयानी परोसी जाती थी
दावा करने वाले-संबित पात्रा, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
सच-दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…