संबित पात्रा ने स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी के लंगर वाले वीडियो पर गुमराह करने वाला दावा किया-FACT CHECK

राहुल गांधी का अमृतसर के स्वर्णमंदिर में लंगर खाने का 10 सेकेंड का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में राहुल गांधी गुरुद्वारे में पंगत में लंगर खाने के लिए बैठे हुए हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा काफी लोग बैठे हुए है. राहुल गांधी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. संबित पात्रा ने न्यूज एजेंसी ANI के इस वीडियो ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा ‘मास्क पहनकर लंगर ? ये तो दुनिया का आठवां आजूबा ही हो सकता है.’

कुंवर अजय प्रताप सिंह नामके ट्विटर हैंडल ने भी ये वीडियो पोस्ट किया. इस ट्विटर हैंडल को पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं. उन्होने लिखा ‘बस एक ही सवाल पूछना था ये मास्क लगाकर लंगर कैसे खाते हैं’

इसके अलावा बीजेपी के महासचिव और दक्षिण पंथी समर्थक रिषी बागरी ने भी इस वीडियो को ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा

रिषी बागरी दावा करते हैं ‘केवल राहुल गांधी ही मास्क लगाकर लंगर खा सकते हैं’

कुछ और ट्वीट आप यहां देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

वाराणसी में स्मृति ईरानी के विरोध का पुराना वीडियो यूपी चुनाव का बताकर वायरल

सच क्या है ?

सिंपल गूगल सर्च से राहुल गांधी के इस वीडियो के बारे में कई परिणाम मिलते हैं. वीडियो के साथ मीडिया संगठनों की रिपोर्ट भी है. रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी पंजाब चुनाव प्रचार के सिलसिले में 27 जनवरी को अमृतसर पहुंचे थे. वहीं उन्होने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और गुरद्वारे में लंगर खाया. उनके साथ पंजाब कांग्रेस के सभी उम्मीदवार भी मौजूद थे. एबीपी न्यूज की ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि राहुल गांधी लंगर खा रहे हैं और इस दौरान उऩ्होने अपना मास्क उतार रखा है.

उसी दिन का एक वीडियो राहुल गांधी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया. जिसमें वो मास्क पहनकर बैठे हुए हैं. उनके एक तरफ नवजोत सिद्धू तो दूसरी तरफ चरनजीत सिंह चन्नी हैं. वीडियों में लंगर का प्रसाद सामने रखी थालियों में परोसा जा रहा है. उस समय तक राहुल मास्क पहने हुए हैं लेकिन वीडियो में थोड़ा से आगे अगर देखेंगे तो वो मास्क उऩके चेहरे पर नही होता है और वो प्रसाद खा रहे होते हैं. यानि वो खाते समय मास्क उतार देते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होने लिखा ‘हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ प्रार्थनी की. साथ बैठके लंगर का प्रसाद खाया’

कांग्रेस ने 27 जनवरी को अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी लंगर खाते हुए राहुल गांधी का वीडियो अपलोड किया है.

दरअसल एएनआई ने जो वीडियो पोस्ट किया है वो खाने से पहले का है. उस समय राहुल गांधी मास्क पहलकर बैठे हुए हैं. वीडियो के कैप्शन पर एएनआई ने राहुल गांधी के स्वर्ण मंदिर में लंगर खाने की जानकारी दी है. इसी वीडियो को संबित पात्रा ने ये कहकर शेयर किया कि राहुल गांधी मास्क पहनकर लंगर खा रहे हैं. हमारी जांच में संबित पात्रा की दावा गुमराह करने वाला है. लंगर खाते समय राहुल गांधी ने मास्क उतार दिया था.

दावा- लंगर खाने के लिए राहुल गांधी ने मास्क नहीं उतारा

दावा करने वाले-संबित पात्रा और बीजेपी समर्थक

सच-दावा गुमराह करने वाला है

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

2 years ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

2 years ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

2 years ago