बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी की वाराणसी में हुई किसान न्याय रैली के वीडियो की एक क्लिप पोस्ट की है. ये रैली 10 अक्टूबर को लखीमपुर में किसानों को गाड़ी से कुचले जाने की घटना के खिलाफ की गई थी. पात्रा ने जो वीडियो ट्वीट किया है उसमें प्रियंका गांधी, छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मंच पर खड़ी हुई दिखाई देती हैं. वीडियो एक मिनट 40 सेकेंड का है. वीडियो में इस्लाम धर्म से जुड़ी प्रार्थना सुनाई देती है. साथ में एक और वीडियो है जिसमे कुछ लोग रिपोर्टर से बात करते हुए कहते हैं कि कांग्रेस हिन्दू रक्षा की बात करती है और मंच से अजान करवाती है. संबित पात्रा ने ये दोनो वीडियो एक साथ पोस्ट करते हुए लिखा ‘तो प्रियंका गांधी और कांग्रेस ने 14 अक्टूबर को वाराणसी की रैली में तुष्टीकरण के लिए ये किया …’ वीडियो और पात्रा की भाषा से ये साफ है कि वो कह रहे हैं कि मंच से मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए अजान पढ़वाई जा रही है. हालांकि ये रैली 14 अक्टूबर को नहीं 10 अक्टूबर को हुई थी. जिसे पात्रा ने अपने ट्वीट के कमेंट सेक्शन में जाकर सही किया.
पात्रा ने इस क्लिप को फेसबुक पर अपने ऑफिशियल पेज पर भी पोस्ट किया.
यही वीडियो क्लिप 11 अक्टूबर को पायल रोहतगी नामकी एक ट्विटर यूजर के हैंडल से भी ट्वीट किया. इस वीडियो को काफी लोगों ने ट्वीट किया .संबित पात्रा ने वही वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से 14 अक्टूबर को पोस्ट किया.
फेसबुक पर भी ये वीडियो क्लिप वायरल है.
यूट्यूब पर बहुत आसानी से हमे इंडियन नेशनल कांग्रेस के यूट्यूब चैनल पर वाराणसी की रैली का पूरा वीडियो मिला. करीब डेढ़ घंटे के इस वीडियो की शुरूआत में ही कांग्रेस की तरफ से घोषणा की गई ‘सबसे पहले हम सभी धर्मों की प्रार्थना करेंगे. ये सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की परंपरा रही है. तो सबसे पहले हमारे हिन्दू धर्म के जो साथी यहां पर आएं हैं उनसे मैं निवेदन करता हूँ कि मंत्रोचार के साथ जो है … फिर हमारे मुस्लिम भाई फिर सिख भाई फिर हमारे ईसाई भाई जो हैं वो वहाँ पर स्वागत करेंगे और फिर आ के यहां पर भेंट करेंगे.’ वीडियो की शुरुआत में एक मिनट 50 सेकेंड से लेकर 5 मिनट तक कोई आवाज सुनाई नहीं देती है. फिर अचानक ‘हरहर महादेव’ का जयकारा सुनाई देता है.तकनीकी वजहों से हिन्दू धर्म की पूरी प्रार्थना की आवाज सुनाई नहीं देती है. इसके बाद 5 मिनट 45 सेकेंड के टाइम स्टैंप पर इस्लाम धर्म की प्रार्थना,फिर सिख धर्म की गुरबानी सुनाई देती है.
करीब 54 मिनट 45 सेकेंड के आसपास प्रियंका अपना भाषण शुरू करती है. जिसकी शुरआत वो दुर्गा स्तुति से करती है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस सेवा दल ने प्रियंका के भाषण की शुरुआत की क्लिप ट्वीट की है जिसमें वो कहती हैं कि आज नवरात्र का चौथा दिन है . मैं व्रत हूं, इसलिए मैं मां कि स्तुति से शुरू करना चाहती हूं. इसके बाद वो पूरा श्लोक पढ़ती है.
संबित पात्रा ने प्रियंका गांधी की वाराणसी में हुई रैली के वीडियो की वही क्लिप पोस्ट की है जिसमें सिर्फ इस्लाम की प्रार्थऩा सुनाई दे रही है. असलियत में रैली में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं की गईं .
दावा-वाराणसी में हुई प्रियंका गांधी की रैली में मुस्लिम प्रार्थना की गई
दावा करने वाले- बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा
सच दावा गुमराह करने वाला है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…