फुटबाल मैच देख रहे शख्स के टीवी तोड़ने का एडिटेड वीडियो सहवाग ने भारत की जीत के बाद पाकिस्तान का बताया-FACT CHECK

23 अक्टूबर को मेलबर्न में T-20 वर्ल्ड कप में कड़े मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर जीत दर्ज की. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान पर तंज करने के लिए 17 सेकेंड का एक डिजिटली एडिटेड वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो में एक शख्स टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहा है. टीवी सेट बार बार बंद होता है. शख्स इस बात से काफी गुस्से में नजर आ रहा है. कई बार वो टीवी को सही करता है. लेकिन ये सिलसिला जारी रहता है. अंत में गुस्से में आकर शख्स टीवी सेट ही तोड़ देता है. सहवाग ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा ‘’ रिलेक्स पड़ोसी, ये केवल खेल है. हमारे यहां दीपावली है तो पटाखे फोड़ रहे हैं. और आप बेवजह टीवी फोड़ रहे हैं. नहीं यार, टीवी का क्या कसूर ‘’ आर्काइव

वीरेंद्र सहवाग के ट्वीट पर क्रिकेट हरभजन सिंह ने लिखा ‘’लोग पटाखे फोड़ते हैं ये पड़ोसी टीवी फोड़ते हैं’’ आर्काइव

न्यूज 24 ने वीडियो ट्वीट करके लिखा ‘’भारत की जीत पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ा टीवी , वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो’’ आर्काइव

ये भी पढ़िए

पाच्चजन्य ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के फैसले में दोषी रेपिस्ट का नाम राम सिंह की जगह मोहम्मद फिरोज लिखा

वीडियो की सच्चाई क्या है?

वायरल वीडियो को इनविड टूल की मदद से थंब नेल बनाकर गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर काफी रिजल्ट मिले जिसमें ये वीडियो दिखाई देता है. जून 2016 में यूट्यूब चैनल ‘miky’s life’ पर ये वीडियो अपलोड किया गया. कैप्शन पर लिखा है ‘Turky fan break tv and laptop !!crazy!!-euro2016 tv’. करीब 4 मिनट 37 सेकेंड लंबे इस वीडियो के शुरू होते ही वही शख्स टीवी पर फुटबाल मैच देख रहा है जो वायरल वीडियो में है. मैच देख रहा ये शख्स काफी उत्तेजित है. और साथ में अपनी पत्नी से मैच के बारे में सवाल पूछता है. पत्नी को कहता है तुम्हे कुछ नहीं मालुम और स्नैक्स से भरा हुआ कटोरा उसपर फेेंकता है. और कमरे से निकल जाने को कहता है. वीडियो में पत्नी कैमरे के सामने कहती दिखाई देती है कि उसने रूम में कैमरा छिपा दिया है. और अब वो अपने फोन से टीवी को ऑन-ऑफ कर सकती है. कमरे से बाहर जाकर वो पहली बार टीवी बंद करती है तो शख्स चिल्लाता है और वहां रखे कटोरे हवा में उछाल देता है.कई बार टीवी बंद होता है. मैच में पूरी तरह डूबा शख्स गुस्से में पागल हो जाता है और आखिर में टीवी पर लैपटॉप फेंक कर मारता और खड़े होकर कई लात मारकर टीवी तोड़ देता है. वीडियो के अन्त में कमरे में उसकी पत्नी दिखाई देती है. फर्क इतना है कि टीवी पर फुटबाल मैच चल रहा है. जबकि वायरल वीडियो में क्रिकेट मैच दिखाई देता है. वायरल वीडियो सिर्फ 17 सेकेंड का है और ऑरिजनल 4 मिनट 37 सेकेंड का. वायरल वीडियो को गौर से देखने पर उसकी क्वॉलिटी काफी खराब दिखाई देती है. इससे ये शक और पुख्ता होता है कि वायरल वीडियो में टीवी पर चल रहे वीडियो को एडिट करके उसमें फुटबाल की जगह क्रिकेट मैच डाल दिया गया है.

सिंपल गुगल सर्च में कुछ की-वर्डस डालने से हमे कुछ अखबारों की रिपोर्ट मिली. ब्रिटेन के ‘sun’ अखबार की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की नागरिक ‘izzet salti’ टीवी पर ‘Euro-2016’ फुटबाल टूर्नामेंट देख रहा था. तुर्की और क्रोएशिया के बीच मुकाबला था. Salti की पत्नी मैच के बारे में बार-बार सवाल से पूछने से नाराज हो जाती है. Salti पत्नी से कमरे से निकल जाने को कहता है. पत्नी Salti को सबक सिखाने के लिए एक शरारतपूर्ण वीडियो बनाने की योजना बनाती है. अपने फोन के जरिए टीवी को कंट्रोल करने के लिए एक एप डाउनलोड करती है और दूसरे कमरे मे जाकर टीवी ऑन-ऑफ करती है. टीवी जब बंद होता है salti चिल्लाता है और गालियां बकता है. जब कई बार इस तरह से होता है तो वो इतने गुस्से में आ जाता है कि टीवी सेट को ही तोड़ देता है. Izzet के कमरे मे पत्नी एक कैमरा छिपा देती है और सारी एक्टिविटी कैमरे में कैद हो जाती है. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ्स भी हैं.

मिरर अखबार की वेबसाइट में भी ये रिपोर्ट है.

नीचे ऑरिजनल और वायरल वीडियो की तुलना है. दोनों तस्वीर में सबकुछ समान है. केवल टीवी स्क्रीन अलग दिख रही है. वायरल तस्वीर में टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच दिखता है जबकि ऑरिजनल में फुटबाल मैच.

निष्कर्ष

वीरेंद्र सहवाग ने जो वीडियो शेयर किया है वो 6 साल पुराना है. वीडियो में दिख रहा शख्स टीवी पर फुटबाल मैच देख रहा है. उसकी पत्नी ने कमरे में एक कैमरा छिपा दिया है. पति को सबक सिखाने के लिए कमरे से बाहर जाकर रिमोट से टीवी को कई बार ऑन ऑफ करती है. मैच देख रहा व्यक्ति गुस्से में आकर टीवी तोड़ देता है. सहवाग के पोस्ट किए गए 17 सेकेंड के वीडियो में टीवी स्क्रीन पर फुटबाल की जगह एडिट करके क्रिकेट मैच डाल दिया गया है.

दावा-पाकिस्तानी फैन ने भारत से मैच हारने के बाद टीवी सेट तोड़ दिया

दावा करने वाले-क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग

सच-दावा गुमराह करने वाला है.

Meenu Chaturvedi

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

1 year ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

1 year ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago