‘’ये तस्वीर आपको हिला कर रख देगी, न्यूयॉर्क में #Corona से जूझ रहे एक शख्स ने अपने फ्लैट से कूद कर आत्महत्या कर ली, अमेरिका के 1 लाख कोरोना मामलों में 46 हज़ार अकेले न्यूयॉर्क के हैं अकेले इस शहर में 606 लोगो की मौत हो चुकी है।#CoronaAlert #CoronaUpdates #StayHome ‘’
ये दावा है ABP न्यूज चैनल के विकास भदोरिया का जिन्होने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में एक शख्स बहुमंजिला इमारत से गिरता हुआ दिखाई देता है और कुछ ही सेकेंडस में नीचे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने की आवाज आती है. इस दौरान काफी शोर सुनाई देता है. जिसमें साइरन की भी आवाज है.
इस ट्वीट का आर्काइव आप यहां देख सकते हैं. वीडियो काफी लोगों ने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
फेसबुक पर भी ये वायरल है.
अमित शाह को कोराना से इंफेक्शन होने का दावा झूठा है
‘Invid tool’ से इस वीडियों को की-फ्रेम्स में तोड़ने और फिर इन फ्रेम्स का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कुछ इसी तरह के वीडियोज मिलते हैं. इन परिणामों से पता चला कि ये घटना साल 2015 की घाना की है. ‘ooduarere.com’ नाम की वेबसाइट में इस घटना पर रिपोर्ट प्रकाशित की गई है. रिपोर्ट के साथ वीडियो भी है. वीडियो आप यहां देख सकते हैं. वीडियो और कैप्शन का स्क्रीन शॉट नीचे है.
इसी तरह कई और वेबसाइट ने इस घटना को प्रकाशित किया है. नाइजीरिया की न्यूज वेबसाइट pulse ने लिखा है कि महिला प्रेगनेंट थी. एक दिन से पता चला कि उसके पति के महिला की मां के साथ ही अवैध संबंध हैं. इस बात से दुखी होकर उसने बिल्डिंग से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. नीचे रिपोर्ट की स्क्रीन शॉट है.
ये घटना पांच साल पुरानी है. न्यूयार्क में नहीं बल्कि घाना में ये हादसा हुआ था. इसका covid-19 से कोई लेना देना नहीं है.
दावा- न्यूयार्क में कोरोना से पीड़ित एक शख्स ने अपने फ्लैट से कूदकर आत्महत्या कर ली
दावा करने वाले- विकास भदोरिया, सोशल मीडिया यूज़र
सच- दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…