बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने CBI जांच को मंजूरी दे दी. इस बीच पिछले दो दिन से सुशांत के एक डांस का वीडियो वायरल हैं. ये वीडियो रिया के की तरफ से लगाए गए उस बयान के बाद सामने आए जब रिया की तरफ से आरोप लगाया गया कि सुशांत के उनके परिवार के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. इस वायरल वीडियो को दिखाते हुए गलत दावा किया गया कि सुशांत अपनी भांजी के साथ डांस कर रहे हैं. चैनल्स का दावा था कि ये वीडियो दिखाता हैं कि सुशांत के अपने परिवार के साथ किस तरह की बांडिग थी. नीचे इंडिया टीवी और आजतक के स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं.ऑरिजनल वीडियो यहां और यहां देख सकते हैं.

टाइम्स नाऊ ने भी ये दावा किया कि सुशांत के रिश्ते अपने परिवार के साथ काफी अच्छे थे. औऱ इस वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि अपनी भांजी के साथ मस्ती करते हुए ये वीडियो इस बात को पुख्ता करता है. जबकि वीडियो में सुशांत की भांजी नहीं है.

टाइम्स ऑफ इंडिया, हिन्दस्तान जैसे बड़े अखबारों ने भी अपनी रिपोर्ट में इसवीडियो के बारे में गलत दावा किया कि सुशांत अपनी भांजी के साथ मस्ती कर रहे हैं.

सुशांत सिंह मुंबई में अपने फ्लैट में 14 जून को मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या बताया था. सुशांत के परिवारवालों ने इस केस मे पटना में FIR दर्ज करवाई थी. FIR में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रबर्ती के खिलाफ पैसे की हेराफेरी के आरोप लगाए गए थे. बाद में परिवार की मांग पर बिहार सरकार ने केस की CBI जांच की सिफारिश कर दी थी जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था. मुंबई पुलिस ने CBI जांच के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी. रिया ने भी कोर्ट से केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की गुहार की थी. सुशांत की मौत पर मीडिया में लगातार खबरे दिखाई जाती रही हैं. ऐसी खबरे भी आई कि सुशांत के अपने परिवार से रिश्ते अच्छे नहीं थे. वहीं परिवार की तरफ से सुशांत की मौत के लिए रिया को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इस बीच कई सारे पुराने वीडियो जिसमें सुशांत अच्छे मूड में दिखाई देते हैं वायरल हुए हैं. वायरल वीडियो में ये बताने की कोशिश है कि सुशांत के परिवार के साथ रिश्ते अच्छे थे. आजतक की एकंर अंजना ओम कश्यप ने लिखा ‘’सुशांत सिंह राजपूत का ये वीडियो भी देखिए। मामू-भांजी की मस्ती। परिवार का प्यार! सुशांत की सबसे बड़ी बहन रानी की बेटी मल्लिका सिंह के साथ नाचते गाते!”
ये भी पढ़िए
सुशांत के साथ वायरल वीडियो में कौन है ?
दरअसल वायरल वीडियो में सुशांत जिसके साथ डांस कर रहे हैं वो उनकी भांजी नहीं हैं बल्कि मनप्रीत तूर हैं. मनप्रीत पंजाबी कोरियोग्राफर हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मनप्रीत ने वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा ”जो कुछ खबरे हम न्यूज पेपर में पढ़ते हैं उन सब पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.”
मनप्रीत की पोस्ट के बाद अंजना ओम कश्यप ने भूल सुधार के लिए एक ट्वीट किया जिसमे उन्होने माना कि वीडियो में सुशांत की भांजी मल्लिका सिंह नहीं बल्कि मनप्रीत तूर हैं
सुशांत सिंह की मौत को लेकर पिछले दो महीने से रोज नई-नई थ्योरी मीडिया और सोशल मीडिया में आ रहीं हैं. राजनेता भी इसमें पीछे नहीं है. बॉलीवुड भी दो भागों बंटा हुआ दिखाई दे रहा है. कोई सुशांत के परिवार वालों के समर्थन में है तो कोई रिया का सपोर्ट कर रहा है. फेक न्यूज. गुमराह करने वाली खबरों भी फैलाई जा रहीं हैं. कुछ दिन पहले सुशांत केस के लेकर कई झूठी खबरें वायरल हुईं ती जिसकी हमने फैक्टचेक किया था. उन्हे आप यहां और यहां देख सकते हैं.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में सुशांत अपनी भांजी के साथ डांस नहीं कर रहे हैं. वीडियो में उनके साथ कोरियो ग्राफर मनप्रीत तूर हैं.
दावा- सुशांत सिंह अपनी भांजी के साथ वीडियो में डांस कर रहे हैं
दावा करने वाले- न्यूज चैनल्स, अखबार
सच – दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1