57 सेकंड की एक वीडियो क्लिप में तेजस्वी यादव लोगों को पैसा बांटते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव में लोगों को लुभाने के लिए पैसा दिया जा रहा है. ट्विटर पर एक यूजर लिखते हैं. ‘’चुनाव प्रचार में नोट बांटते हुए तेजस्वी यादव, क्या दिन आ गए‘’
तमाम लोगों ने टिवटर पर ये दावा किया है जिसे आप यहां, यहां देख सकते हैं.फेसबुक पर भी लोगो इसे जमकर शेयर कर रहे है. और बताया यही जा रहा है कि बिहार चुनाव में ऐसा किया जा रहा है.फेसबुक पर कुछ और पोस्ट की स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
बिहार में इऩ दिनों जबरदस्त चुनाव प्रचार हो रहा है. पहले फेस के लिए 28 अक्टूबर को वोट डाले जा चुके हैं. दूसरा फेस 3 नवंबर और तीसरा 7 नवंबर को है. नतीजे 10 नवंबर को आएंगे.तेजस्वी यादव के पैसा बांटने का दावा करने वाला वीडियो चुनाव को ध्यन में रखते हुए शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए
पाकिस्तीन की संसद में मोदी-मोदी के नारे नहीं वोटिंग-वोटिंग के नारे लगे.
फैक्ट चेक
वीडियो को गौर से सुनने पर पता चलता है कि इसमें से ऑरिजनल आवाज को हटा दिया गया है और इसकी जगह भक्ति संगीत डाल दिया गया है.वीडियो को छोटे-छोटे फ्रेम्स में तोड़कर तस्वीरों का रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कुछ परिणाम मिलते हैं. नवभारत टाइम्स अखबार की वेबसाइट में 31 जुलाई को य़े वीडियो दिखाई देता है. रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी यादव पूर्वी चंपारण के बाढ़ पीड़ितों से मिलने वहा गए थे. उसी दौरान उन्होने कुछ पीड़ितों को 200-200 रुपए की आर्थिक मदद भी की थी. वीडियो में तेजस्वी रुपए देते हुए दिखाई देते हैं. इसे आप यहां देख सकते हैं, कुछ और रिसर्च करने पर हमे तेजस्वी यादव का एक ट्वीट मिला जो 31 जुलाई को किया गया था. इस ट्वीट में एक वीडियो अटैच किया गया था उसमें तेजस्वी बाढ़ पीड़ितों को पैसे बांटते हुए दिखाई देते हैं.
तेजस्वी के फेसबुक पेज पर भी 16 मिनट लंबा वीडियो इसी दौरान का मौजूद है जिसे आप यहां देख सकते हैं.
बिहार चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने 25 सितंबर 2020 को किया था. तारीखो की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी. लेकिन तेजस्वी यादव का वीडियो आचार संहिता लगने से पहले का है.
निष्कर्ष
तेजस्वी यादव के पैसे बांटने का वीडियो बिहार चुनाव के समय का नहीं है. इसी साल 31 जुलाई को पूर्वी चंपारण में बाढ़ पीड़ितों से मिलने के दौरान का ये वीडियो है. इस दौरान उन्होने पीड़ितों को आर्थिक मदद दी थी.
दावा- बिहार चुनाव में तेजस्वी यादव ने पैसे बांट़े
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच- दावा सही नहीं है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1