5 जनवरी को JNU में हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें वायरल हैं. दोनों ही तस्वीरों को एक साथ पोस्ट किया गया है. तस्वीरों के बारे में दावा किया गया है कि ये JNU के गर्ल्स हॉस्टल में तोड़फोड़ के बाद की तस्वीरे हैं. तस्वीरों में ज़मीन पर सेक्स ट्वायज और कंडोम बिखरे हुए दिखाई देते हैं. पोस्ट के साथ व्यंग करते हुए संदेश है जिसमें कहा गया है ‘JNU में हुई तोड़फोड़ के बाद हॉस्टल में बिखरा हुआ सामान, धन्य हैं यहां की स्टूडेंट. बहुत दुख हुआ इन लोगों की बुक्स देखकर सब फट गई हैं. महेश नायक राष्ट्रभक्त नामके ट्विटर हैंडल से इसे पोस्ट किया गया है’
ऐसा ही एक पोस्ट राष्ट्रभक्त तारा शर्मा नामके ट्विटर हैंडल से किया गया है. JNU हिंसा पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पोस्ट का जवाब देते हुए इसे पोस्ट किया गया है. इसमें भी व्यंक के लहजे में कहा गया है ‘कल शाम #JNU विश्वविद्यालय में तोडफ़ोड़ के दौरान छात्रों के कुछ कीमती वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया गया’
और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
फैक्ट चेक
पहली तस्वीर
सिंपल गूगल सर्च के जरिए ये तस्वीर imgur.com की साइट पर दिखाई दी. इसे लगभग 2 साल पहले अपलोड किया गया है.इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं मिलती है लेकिन इसका हाल ही में हुई JNU के गर्ल्स हॉस्टल में तोड़फोड़ से कोई लेना देना नहीं है.
दूसरी तस्वीर
ये तस्वीर 4 साल पुरानी है. redit.com पर एक लेख के साथ इसे पब्लिश किया गया है. इस तस्वीर को भी imgur से ही लिया गया है. इसका भी जेएनयू के गर्ल्स हॉस्टल से कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष
दोनों तस्वीरों का JNU में हुए हमले के बाद से कोई संबंध नहीं है. तस्वीर शेयर करने के पीछे विश्वविद्यालय को बदनाम करने की साज़िश नज़र आती है.