दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने कपड़ों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वो घुटनों से लंबी शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
image search के जरिए हमने इस तस्वीर को सर्च किया तो एक ही तरह की कई जगह पोस्ट की गई फोटो मिलीं। ये तस्वीर 2017 में अगस्त के महीने की है। लेकिन इनमें केजरीवाल की शर्ट का साइज़ सामान्य है। बाकी तस्वीर जस की तस है।
कुछ औऱ तस्वीरें जिनमें लोगों ने केजरीवाल के पहनावे को लेकर कमेंट किए हैं।
इससे पहले 2016 में भी केजरीवाल की लंबी शर्ट पहने एक तस्वीर अन्ना हजारे के साथ दिखाई दी थी। उस समय ये सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे लेकर लोगों ने खूब चुटकी ली थी।
ये सही है कि केजरी वाल के पहनावे के तरीके को लेकर लोग अकसर मज़ाक उड़ाते हैं। लोग यहां तक कहते हैं कि ये सब वो दिखाने के लिए करते हैं।
आइए आपको दोनो तस्वीरों को एक साथ जोड़ के दिखाते हैं। आप खुद समझ जाएंगे कि ये क्या घालमेल है।
केजरीवाल की ये तस्वीर साल 2017 में स्वतंत्रता दिवस के समय की है। इसमें वे अपनी पत्नी के साथ खड़ें हैं। उनके पीछे सिक्युरिटी अफसर और गार्डस हैं। ऑरिजनल तस्वीर में वो सामानय लंबाई की शर्ट पहने हैं। जबकि घुटने से भी लंबी शर्ट को फोटोशॉप के ज़रिए बनाया गया है।
जो असली तस्वीर है वो पहली बार 4 नवंबर 2014 दिखाई देती है जबकि लंबी शर्ट वाली 2016 में नज़र आती है।
हमारे निष्कर्ष में लंबी शर्ट वाली दोनों तस्वीरें झूठी हैं। इन्हे फोटोशॉप करके बनाया गया है।
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…
View Comments
Informative news