मुस्लिम महिला की प्रधानमंत्री मोदी को समर्थन की तस्वीर का सच

एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। यह तस्वीर है एक मुस्लिम महिला की। जिसके हाथ में एक प्लेकार्ड है। औऱ इस पर जो संदेश है वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के समर्थन में है। फेसबुक के पेजों पर ये वायरल है। संदेश कुछ इस तरह से है।


मोदी को अगर अपना घऱ भरना होता तो वो 13 साल गुजरात का मुख्यमंत्री रहते भर लेता।उसे कुर्सी से नहीं सिर्फ अपने देश से प्रेम है।

इसे 10 मार्च को अपलोड किया गया है। अब तक सैकड़ों लोग इसे शेयर कर चुके हैं। तस्वीर में आप देखेंगे तो नीचे की तरफ बीजेपी के लोगो कमल का फूल भी बना हुआ है


क्या वाकई ये महिला मोदी की समर्थक है?

सच्चाई पता करने के लिए हमने गूगल रिवर्स और yandex इमेज सर्च का सहारा लिया।
बहुत सारी तस्वीरे मिलीं जिसमें ये महिला प्लेकार्ड पकड़े दिखाई देती है। लेकिन प्लेकार्ड में संदेश अलग अलग हैं।

yandex

वहीं गूगल के परिणामों में भी ये महिला दिखाई देती है।

गूगल

आप देख रहे होंगे कि अलग-अलग संदेशों के साथ कई महिलाएं प्लेकार्डस लिए हुए हैं। इसमें वो महिला भी है जिसकी हम बात कर रहे हैं। तस्वीर को बड़ा करके देखने से पता चलता है कि प्लेकार्ड में संदेश कुछ औऱ है।

अंग्रेज़ी में लिखा है I am muslim but I am not arab  यानि मैं मुस्लिम हूं लेकिन अरब नहीं हूं।

तस्वीर के के नीच 1 beauty islam blogspot.com  नाम से एक मेल एड्रेस है।इसे खोलने पर सारी जानकारी सामने आ जाती है।

ये भी पढ़िए

क्या कश्मीर पर मोहम्मद ऱफी के गाये गाने पर 50 साल पहले प्रतिबंध लगाया गया था?

ये तस्वीर साल 2012 में सबसे पहले सामने आई थी। अमेरिका में मुस्लिम महिलाओं के एक अभियान के दौरान इसे लिया गया था।वर्जीनिया के युनिवर्सिटी ऑफ मेरी वाशिंगटन में ये कैंपेन किया गया था। ये कैंपन था dont stereotyping muslims in America यानि अमेरिका में सभी मुसलमानों को रूढ़िवादी या कट्टरवादि नहीं समझा जाना चाहिए। गूगल सर्च में जो महिलाएं दिख रहीं हैं वो इसी अभियान का हिस्सा थीं।Afp ने भी इस तस्वीर का फैक्ट चेक किया है।

निष्कर्ष

दावा- मुस्लिम महिला की मोदी को समर्थन करती हुई तस्वीर

दावा करने वाले- फेसबुक पेज

सच- ये दावा गलत है

Indiacheck

Recent Posts

Fact-Check : क्या हमास का समर्थन करने वाले केरल के लोगों ने इटली के झंडे लेकर पैदल मार्च किया ? सच यहां जानें

7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…

11 months ago

Fact-Check : इजरायल-फिलीस्तीन संघर्ष के बाद सोशल मीडिया पर आई वायरल वीडियो की बाढ़, वायरल वीडियो का सच जानें !

Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…

11 months ago

Fact-Check : दैनिक जागरण ने भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने की फेक न्यूज़ प्रकाशित की

मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…

1 year ago

Fact-Check : दरभंगा एम्स पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दावा गलत, एम्स निर्माण के लिए अभी जगह तय नहीं हुई

12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…

1 year ago

Fact-Check : असंबंधित विरोध प्रदर्शन की पुरानी तस्वीरें हरियाणा हिंसा से जोड़कर शेयर की गईं

हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…

1 year ago