17 जून को टाइम्स नाउ चैनल पर भारत-चीन विवाद पर एक डिस्कशन शो के दौरान अचानक एक खबर आती है. शो को एकंर कर रहे है चैनल के एडिटर राहुल शिवशंकर और नाविका कुमार इस बड़ी ब्रेकिंग न्यूज को बताने लगते हैं. वो बताते हैं कि अभी-अभी पता लगा है कि चीन ने ये बीत मान ली है कि उसके 30 सैनिक गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में मारे गए हैं. हवाला दिया जाता है चीन के प्रमुख मीडिया संगठन ग्लोबल टाइम्स का । राहुल शिवशंकर बताते हैं कि चीन की वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ने इस बारे में बयान जारी किया है. नाविका कुमार अपने मोबाइल से मारे गए चीनी सैनिकों के नाम पढ़ना शुरू करती हैं. कुछ नाम राहुल शिवशंकर भी पढ़ते हैं. कुछ सेकेंडस बाद अचानक नाविका अपने मोबाइल में देखते हुए बोलती हैं कि कुछ एजेंसियां इस खबर को फेक बता रहीं हैं. ये पूरा ब्रॉडकास्ट आप नीचे सुन सकते हैं.
टाइम्स नाऊ अपने ट्विटर हैंडल पर भी इस दावे को पोस्ट करता है. लेकिन बाद में इसे हटा लेता है.
अपने ट्विटर हैंडल से रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी चीन की वेस्टर्न थिएटर कमांड को कोट करते हुए ये दावा करते हैं.
बीजेपी नेता मेजर सुरेंद्र पूनिया ने भी इसे पोस्ट किया.
कई अन्य बीजेपी नेताओं ने भी इसे पोस्ट किया
व्हाटसएप पर भी ये खबर खूब सर्कुलेट हुई. पूरे दावे की शुरुआत में लिखा (अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद) है ‘’ आखिर चीन ने हताहतों के बारे में मान लिया- चीन के क्षेत्र की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिक मारे गये, स्रोत-गलोबल टाइम्स, प्रकाशित-17 जून 2020 भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में गंभीर हाथापाई हुई जिसके चलते 20 भारतीय सैनिक मारे गए. इसे भारत ने आधिकारिक रूप से माना है. चीन के साथ भारत की सीमा की देखभाल करने वाली वेस्टर्न थिएटर कमांड के प्रवक्ता ने मारे गए 30 चीनी सैनिकों के नाम की लिस्ट जारी की है.’’ नीचे चीनी सैनिकों की लिस्ट दी गई है. इसके बाद एक वेबसाइट का लिंक दिया गया है जिसका नाम है chinanews.com . इसके बाद भारत-चीन सीमा विवाद का इतिहास बताया गया है.
चीनी सैनिकों की एक और लिस्ट भी वायरल हुई जिसमें वही नाम थे जो बाकी लिस्ट में है.
छोटी बच्ची की वायरल तस्वीर शहीद कर्नल संतोष बाबू की बेटी नहीं है.
सबसे पहले हमने ग्लोबल टाइम्स का ट्विटर हैंडल औऱ वेबसाइट को चेक किया. इसमें इस तरह की कोई लिस्ट नहीं मिली. ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट में ग्लोबल टाइम्स के संपादक की तरफ से कहा गया है कि चीन को भी नुकसान हुआ है लेकिन उसके डिटेल नहीं बताए गए हैं.
फिर हम वायरल दावे में दिए गए लिंक chinanews.com पर गए. वहां भी इस तरह की कोई जानकारी नहीं थी. सबसे पहले ये फैक्ट चेक ऑल्ट न्यूज ने किया था
दरअसल टाइम्स नाउ पर प्रसारित की गई खबर व्हाट्सएप पर सर्कुलेट हो रहा एक फेक दावा था. जिसकी कोई पुष्टि कभी नहीं हुई. टाइम्स नाउ के संपादक इसी व्हॉट्एसप फॉरवर्ड को शो के दौरान दर्शकों को एक्सक्लूसिव खबर के रुप में बताते रहे.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…