महाराष्ट्र की पर्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पंकजा मुंडे के चुनाव हारने का बाद एक तस्वीर वायरल है. इस तस्वीर में पंकजा एक चैनल को इंटरव्यू देने के दौरान रोती हुई दिखाई दे रहीं हैं. दावा किया जा रहा है कि मुंडे अपनी हार से दुखी होकर रोने लगीं. इस तस्वीर को ians न्यूज एजेंसी ने ट्वीट किया. न्यूज एजेंसी ने तस्वीर के साथ लिखा ”बीजेपी हैविवेट और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे पर्ली सीट से ncp प्रत्याशी और अपने चचरे भाई धनंजय मुंडे से अप्रत्याशित रूप से हारने के बाद जोर-जोर से रोने लगीं” हालांकि बाद में ians ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया
इसी ट्वीट पर टाइम्स नाऊ ने भी अपनी वेबसाइट पर तस्वीर के साथ स्टोरी प्रकाशित की. टाइम्स नाऊ ने वेबसाइट से तस्वीर तो डिलीट कर दी मगर रिपोर्ट की हेडलाइन खबर लिखे जाने तक वही है. ये पूरी स्टोरी आप यहां पढ़ सकते हैं. स्टोरी में तस्वीर दूसरी लगा दी गई है . बाकी स्टोरी वही है.
टाइम्स नाउ की स्टोरी को कई यूजर्स ने शेयर भी किया.
NDTV ने भी इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित किया लेकिन बाद में अपनी स्टोरी को डिलीट कर दिया. NDTV ने पंकजा मुंडे की हार पर दूसरी स्टोरी में IANS के ट्वीट का जिक्र करते हुए सफाई दी. ये रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. नीचे एक यूजर ने अपने ट्वीट में NDTV की स्टोरी को टैग किया है.
कई वेरिफाइड यूजर्स ने भी इस तस्वीर को पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें
सुदर्शन टीवी ने कमलेश तिवारी की हत्या पर ओवैसी के डांस करने की अफवाह फैलाई
पंकजा मुंडे महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री थीं. वो बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं. गोपीनाथ मुंडे की 2014 में मौत हो गई थी. इस चुनाव में पर्ली विधानसभा सीट से वो चुनाव लड़ीं. NCP के धनंजय मुंडे ने उनको चुनाव में शिकस्त दी है. धनंजय पंकजा के चचेरे भाई हैं. हार के बाद पंकजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो जनादेश का सम्मान करती हैं. और हार की वजहों का आत्ममंथन करेंगी.
पंकजा मुंडे की रोने की तस्वीर की असलियत क्या है ?
पंकजा मुंडे की वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि tv9 न्यूज चैनल के माइक पर वो बोल रही हैं. हमने tv9 मराठी चैनल पर पंकजा के इंटरव्यु की तलाश की तो हमे आसानी से मिल गया. महाराष्ट्र के रीजनल चैनल टीवी9 मराठी ने 20 अक्टूबर को पंकजा मुंडे का इंटरव्यु किया था. इस दौरान पंकजा भावुक हो गईं थीं. इसका स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
ये पूरा इंटरव्यु आप यहां देख सकते हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को वोट डाले गए थे. जबकि नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित हुए. इसलिए पंकजा मुंडे के रोने की तस्वीर चुनाव हारने के बाद की नहीं हो सकती है.
निष्कर्ष
पंकजा मुंडे की ये तस्वीर चुनाव हारने के बाद की नहीं है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1