दिल्ली में शुक्रवार की तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब ये खबर आई कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर एक संदिग्ध बैग मिला है. आशंका जताई गई कि इसमें विस्फोटक हो सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कहा गया कि शुरुआती जांच में विस्फोटक की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है.साथ में ये भी कहा गया कि ये बात निश्चित रूप से तभी कही जा सकती है जब तक बैग को खोलकर इसकी जांच ना कर ली जाए. इस खबर को न्यूज एजेंसी ANI ने भी अपने ट्विटर हैंटल से ट्वीट किया. ANI ने सुबह 6 बजकर 26 मिनट, 9 बजकर 40 मिनट, 11 बजकर 13 मिनट औऱ 12 बजकर 24 मिनट पर ट्वीट किया. आखिरी ट्वीट में उसने cisf के dig ऑपरेशन और चीफ पीआरओ अनिल पांडे के हवाले से कहा कि शुरुआती टेस्ट के अनुसार इसमें विस्फोटक है. हालांकि हमे RDX होने का संदेह है लेकिन इसकी पुष्टि तब तक नहीं की जा सकती जब तक बैग को खोलकर उसकी जांच ना कर ली जाए.
लेकिन कई बड़े न्यूज चैनलों ने इस खबर को ऐसे चलाया जैसे एयरपोर्ट पर RDX मिलने की पुष्टि हो गई. आज तक ने सुबह 10 बजे के बुलेटिन में ये साफ-साफ कहा कि एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध बैग में RDX मिला है. एंकर इस खबर की शुरूआत में कहती हैं ” दिल्ली में सुबह खलबली मचाने वाली खबर आई है. दिल्ली एयरपोर्ट पर RDX से भरा बैग मिला है औऱ खास बात है कि बैग में RDX भरा है” इसके बाद वो रिपोर्टर से फोन पर बात करती हैं और इस बातचीत में भी यही लगता है कि जैसे RDX बरामद हो गया है. ये खबर ब्रेकिंग न्यूज़ की तरह ली जाती है. स्क्रीन पर भी इस बात की पुष्टि कर दी जाती है कि एयरपोर्ट से बैग में RDX बरामद हो गया है. इस खबर को आप यहां देख भी सकते हैं और सुन भी सकते हैं.
इसी तरह TIMES NOW पर भी स्क्रीन पर ये पुष्टि कर दी जाती है कि एयरपोर्ट पर बैग में RDX बरामद हुआ है. हालांकि एंकर जब इस खबर पर रिपोर्टर से फोन पर बात करती है तो रिपोर्टर इस बात की पुष्टि नहीं करता है.वो कहता है कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि RDX हो सकता है लेकिन ये बात जांच पूरी होने के बाद ही तय होगी. TIMES NOW की इस खबर को आप यहां देख सकते हैं.
अखबारों में जनसत्ता ने भी अपनी वेबसाइट पर लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग में RDX मिला है. इस खबर को आप यहां देख सकते हैं.
सभी चैनलों औऱ अखबारों की वेबसाइट ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया लेकिन बाकी लोगों ने यही कहा कि बैग में RDX होने की आशंका है अभी पुष्टि होनी बाकी है. जांच चल रही है.इसे आप यहां, यहां औऱ यहां देख सकते हैं.
क्या वायरल वीडियो में दिख रहे रोबोट का इस्तेमाल अमेरिकी सेना ने बगदादी को मारने में किया ?
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार शुक्रवार को रात 1 बजे एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले एरिया की तरफ CISF के एक जवान को काले रंग का ट्रॉली बैग मिला. जवान ने अपने वरिष्ठ अधिकारियो को इसकी सूचना दी. इसके बाद मशीन के ज़रिए इसकी प्राथमिक जांच की गई तो इसमें विस्फोटक होने की आशंका पायी गयी. आगे की जांच के लिए सुरक्षा एजेंसिया इसे थ्रेट व्हिकल में रखकर दूसरी जगह पर ले गई जहां इसे कूलिंग पिट में डाल दिया गया. बैग मिलने के करीब 16 घंटे के बाद शाहिद हुसैन नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और बताया कि ये बैग उसका है. पुलिस ने उस व्यक्ति से बैग खुलवाया तो उसमें खिलौने, चार्जर औऱ सूखे मेवे मिले. पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने बताया कि वो शुक्रवार को रात 12.30 बजे मुंबई से स्पइस जेट की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचा था. उसके साथ तीन दोस्त भी थे. कई सारे बैग होने की वजह से ये बैग वो एयरपोर्ट पर ही भूल गया था.
हुसैन बल्लभगढ़ में रहते हैं और एक स्टील कंपनी में काम करते हैं. पूछताछ के बाद शाहिद को क्लीन चिट दे दी गई है. हलांकि ये खबर आने के बाद न्यूज चैनलों ने ये बताया कि बैग में विस्फोटक या RDX नहीं था.
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर संदिग्ध बैग मिलने पर सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोटक मिलने की आशंका जताई थी. ये भी आशंका जताई गई थी कि विस्फोटक RDX हो सकता है. लेकिन जांच एजेंसियों ने ये भी कहा था कि बैग में क्या है इस बात की पुष्टि वो नहीं कर रहे हैं. अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने के बाद ही सही बात का पता चलेगा. लेकिन कुछ न्यूज चैनलों ने काफी गैरज़िम्मेदाराना रवैया दिखाया. जांच एजेंसियों की जांच पूरी होने के पहले ही उन्होने संदिग्ध बैग में RDX पाए जाने की पुष्टि कर दी. जबकि बाद में बैग में कुछ खिलौने, सूखे मेवे औऱ चार्जर पाया गया
फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…