अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप इस महीने 24 और 25 फरवरी को भारत के दौरे पर रहेंगे. दौरे से पहले उन्होने ट्वीट करके कहा ‘ये एक बड़ा सम्मान है, ‘Mark Zuckerberg’ ने हाल ही में कहा है कि डोनल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर एक पर हैं और नंबर दो पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. असल में मैं दो सप्ताह में भारत जा रहा हूं. इस यात्रा का मुझे इंतज़ार है.’
ट्रंप ने यही बात अपने फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की.
अमेरिकी राष्ट्रपति इससे पहले भी ‘DEVOS’ में हुई वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम की बैठक के दौरान एक इंटरव्यू में ये बात कह चुके हैं. न्यूज़ चैनल CNBC को दिए एक इंटरव्यू में उन्होने कहा था मैं फेसबुक पर नंबर-1 पर हूं. क्या आप जानते हैं नंबर-2 पर कौन है ? भारत के मोदी. इसे न्यूज एजेंसी पीटीआई ने रिपोर्ट भी किया था.
अमित शाह का शाहीन बाग पर किसी बीजेपी नेता के रेप की टिप्पणी ना करने का दावा झूठा है
सबसे पहले हमने प्रधानमंत्री मोदी और प्रेसीडेंट ट्रंप के आधिकारिक फेसबुक पेज पर जाकर फॉलोवर्स की संख्या देखी. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर फॉलोवर्स की संख्य ही इस बात को तय करती है कि कौन किससे आगे है. दोनों नेताओं के फॉलोवर्स में लगभग दो गुने का फर्क है. पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्या 4,43,82,395 (44 मिलियन लगभग) है जबकि ट्रंप के फॉलोवर्स 2,75,46,561 (27 मिलियन लगभग) हैं. ये आंकड़ां 16 फरवरी 2020 का है.
दोनों नेताओं के ऑफिशियल फेस बुक पेज को आप यहां और यहां देख सकते हैं. यहां एक बात और है कि अगर ट्रंप दुनिया भर के राजनेताओं का ज़िक्र कर रहे हैं तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के फेसबुक पर फॉलोवर्स इन दोनों नेताओं से कहीं ज़्यादा हैं. बराका ओबामा के लगभग 55 मिलियन फॉलोवर्स हैं. और हर क्षेत्र के लोगों की बात करें तो बराक, ट्रंप और मोदी का नंबर काफी बाद में आएगा. मशहूर फुटबाल खिलाड़ी, मेसी, क्रिश्चियानो रोनाल्डो और सिंगर सकीरा इनसे काफी आगे हैं. दुनिया भर में राष्ट्र प्रमुखों की बात करें तो मोदी के सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं .उसके बाद ट्रंप का नंबर आता है.
प्रेसिडेंट ट्रंप ने सबसे पहले एक रेडियो इंटरव्यू में Mark Zuckerberg के हवाले से कहा था कि वो फेसबुक पर नंबर -1 पर हैं. इंटरव्यू में उन्होने ये भी बताया कि Zuckerberg ने उनसे ये बात एक मुलाकात के दौरान डिनर पर कही. ट्रंप और Mark Zuckerberg की मुलाकात पिछले साल अक्टूबर के महीने में काफी गुपचुप तरीके से हुई थी. इस मुलाकात की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी. रेडियो इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने मोदी का ज़िक्र नही किया था. ट्रंप के दावे पर फेसबुक या Mark Zuckerberg की तरफ से कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. ‘HUFF POST’ ने 6 जनवरी को एक रिपोर्ट इस दावे पर की थी.
प्रेसिडेंट ट्रंप ने फेसबुक पर खुद को नंबर-1 और प्रधानमंत्री को नंबर-2 बताया जो कि झूठ है. दुनिया भर में सभी देशों के वर्तमान प्रमुखों की बात करें तो मोदी की फेसबुक पर फॉलोइंग ट्रंप के मुकाबले दोगुनी है. ट्रंप ये दावा फेसबुक के सीईओ Mark Zuckerberg के हवाले से कर रहे हैं. फेसबुक की तरफ से ट्रंप के दावे पर कभी कोई बात नहीं कही गई है. और ना ही ट्रंप के दावे के अनुसार कभी कोई रिपोर्ट आई जिसमें ट्रंप को नंबर-1 बताया गया हो. दोनों नेतांओं के फेसबुक पर ऑफिशियल पेज ट्रंप के दावे को झूठा सिद्ध करते हैं.
दावा- फेसबुक पर ट्रंप नंबर-1, मोदी नंबर-2
दावा करने वाले- प्रेसिडेंट ट्रंप
सच- दावा झूठा है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…