कर्नाटक के तुमकुर जिले वैक्सीन लेने का नाटक करते हुए एक वीडियो वायरल है. वीडियो तुमकुर के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑफिसर डॉ एमबी नागेंद्रप्पा और गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ रजनी एम का है. . यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ये वीडियो पोस्ट किया. उनकी इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा ”तुमकुर डिस्ट्रिक्ट मेडिकल ऑफिसर और गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल कोरोना की वैक्सीन लेने का कैमरे के सामने नाटक कर रहे हैं.”
कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर एक ट्विटर यूजर की पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखते हैं ‘’बीजेपी-आरएसएस शासित कर्नाटक, कर नाटक आरएसएस वाले’’
एक और कांग्रेस नेता अशोक बसोया दावा करते हैं ‘’भाजपा वाले को देखिये ज़रा सुई के नाम पर सिर्फ़ फ़ोटोओप और इसके बाद विजेता भी बन रहें हैं बता रहे है की यह कर्नाटक के भाजपा के लोग हैं’’
सच क्या है ?
इंडिया चेक ने वीडियो में वैक्सीन लेने का फोटो सेशन करा रहे दोनों लोगों से बात की. डॉ रजनी ने बताया कि उन्होने ने भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखा है. ये पूरी तरह गलत है कि हम लोग ने वैक्सीन ना लेकर केवल कैमरे के सामने फोटो खिंचवाई है. वो बताती हैं कि मैने वैक्सीन लगवाई है. बाद में स्थानीय मीडिया के अनुरोध पर ये फोटो सेशन करवाया था. जब मैं और डॉक्टर नागेंद्रप्पा वैक्सीन ले रहे थे उस समय मीडिया के लोग वहां नहीं पहुंचे थे. उनको वैक्सीन लगाए जाने की तस्वीर लेनी थी इसलिए उनके कहने पर हमने कैसरे के सामने फोटो सेशन करवाया. डॉ रजनी ने वैक्सीन लगवाने के सबूत के तौर पर हमे वो प्रॉविजनल सर्टिफिकेट भी भेजा जो टीका लगवाने वाले सभी लोगों को दिया जाता है. औऱ ये लाभार्थी के रजिस्टर्ड कोविन एप पर मौजूद रहता है
डॉ एमबी नागेंद्रप्पा ने हमे बताया कि उन्होने भी कोरोना की वैक्सीन ली है. लेकिन कोविन एप में कुछ तकनीकि खामियों की वजह से उन्हे प्रॉविजनल सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है.
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बारे में किया जा रहा ये दावा गलत है कि वीडियो में दिख रहे लोग बीजेपी के लोग हैं और उन्होने वैक्सीन ना लेकर कैमरे के सामने नाटक किया है.
दावा- कर्नाटक के तुमकुर में डॉक्टरों ने बिना वैक्सीन लिए फर्जी फोटो खिंचवाई
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है