मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ प्रदर्शन का एक पुराना वीडियो वायरल है. वीडियो में एक रैली निकाली जा रही है जिसमें काफी संख्या में लोग है. विरोध स्वरूप लोग शिवराज सिंह की अर्थी लेकर मार्च कर रहे हैं.शिवराज के खिलाफ ‘’मामा नहीं कसाई है,कंस का जुड़वा भाई है’’ के नारे लगाए रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर भी बुलाया जाता है.
वीडियो में पीछे वॉइस ओवर भी है जिसमें कहा जा रहा है कि पूरे जिले की आशा कार्यकर्ता वेतन में बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर शिवराज सिंह चौहान के ख्लिाफ रैली निकाल रहीं हैं. स्क्रीन के एक तरफ ऊपर सतना लिखा हुआ है. सतना मध्यप्रदेश का एक जिला है.फेसबुक पर ये वीडियो वायरल है. कुछ स्क्रीन शॉट आप नीचे देख सकते हैं.
मध्यप्रदेश में इन दिनों 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव हो रहे हैं. शिवराज सरकार की किस्मत का फैसला चुनाव के परिणाम तय करेगें. 3 नवंबर को वोट डाले जाएं और 10 नवंबर को परिणाम आएंगे. इसी संदर्भ में ये वीडियो वायरल है.
ये भी पढ़िए
नाबालिग लड़की से मौलवी के छेड़छाड़ का वीडियो भारत का नहीं पाकिस्तान का है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो में लिखे कैप्शन से की-वर्डस लेकर सर्च करने पर कई परिणाम मिलते हैं. 5 अक्टूबर 2018 को अपलोड एमपी तक नामके यूट्यूब चैनल में यही वीडियो दिखाई देता है.
इसमें बताया गया है मध्यप्रदेश में आशा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया था. औऱ ये प्रदर्शन सतना जिले का है. नीचे आप ऑरिजनल वीडियो देख सकते हैं.
निष्कर्ष
वायरल वीडियो दो साल पुराना है. हालांकि वीडियो सही है और जो नारे लगाए जा रहे हैं वो बी वही हैं जिनका जिक्र वायरल पोस्ट में किया गया है. लेकिन हाल फिलहाल से इसका कोई संबंध नहीं है. चनाव की वजह से इस पुराने वीडियो को शिवराज के खिलाफ शेयर किया जा रहा है.
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1