कंगना रनावत औऱ महाराष्ट्र सरकार के बीच हो रही तकरार बढती जा रही है. मुंबई में कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की तोड़फोड़ के बाद मसला बॉम्बे हाईकोर्ट में है. फिलहाल कोर्ट ने कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. लेकिन कंगना का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ हमले तेज होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसी संदर्भ में एक तस्वीर वायरल है. तस्वीर टॉप एंगल से ली गई है. जिसमें एक मस्जिद दिखाई दे रही है औऱ आसपास काफी चहल पहल है. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है सड़क पर बनी अवैध.मस्जिद हटाने का दम नहीं और कंगना के दफ्तर पर बुलडोजर चलवा दिया. ट्विटर पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक यूजर ने दावा किया ‘’मुंबई में 200 से ज्यादा अवैध मस्जिद और हजारों मजारें सड़क के बीचोबीच बनी हुई हैं. पर @officeofut को सिर्फ कंगना का ऑफिस ही अवैध निर्माण लगा…लानत है’’
कुछ औऱ ट्वीट आप यहां देख सकते हैं. फेसबुक पर भी लोग इसे खूब पोस्ट कर रहे हैं.
राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में कंगना के भव्य स्वागत की बात नहीं कहा
तस्वीर का गूगल रिवर्स इमेज सर्च कराने पर कई परिणाम मिलते हैं जिसमें ये तस्वीर दिखाई देती है. दैनिक भास्कर अखबार के मध्यप्रदेश एडिशन के अखबार की वेबसाइट पर हम ये तस्वीर दिखाई दी. तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट भी थी. रिपोर्ट की डेटलाइन से पता चला कि ये सागर जिले की तस्वीर है. तस्वीर पर दिए कैप्शन के अनुसार कटरा बाजार में कोरोना के दौरान लॉकडाउन के बाद पहली बार बाजार खुले थे उस समय की ये तस्वीर है. ये पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. नीचे स्क्रीन शॉट देख सकते हैं.
गूगल मैप में संबधित कीवर्डस की सहायता से हमे वायरल तस्वीर में दिख रही मस्जिद की एक तस्वीर मिली.ये तस्वीर दूसरे एंगल से ली गई है जबकि वायरल तस्वीर टॉप एंगल से ली गई है. लेकिन फिर भी कुछ समानताएं नजर आती है. दोनों तस्वीरों की तुलना नीचे देख सकते हैं.
अखबार की रिपोर्ट और गूगल मैप से मिलान करने पर ये साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर मुंबई की नहीं है. ये मध्यप्रदेश के सागर जिले के कटरा बाजार की तस्वीर है
दावा- मस्जिद की तस्वीर दिखाकर कहा जा रहा है मुंबई में सड़क पर बनी मस्जिद नहीं गिराई कंगना का दफ्तर गिरा दिया
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच- तस्वीर मुंबई की नहीं है
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…