कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भारतीय वायुसेना के आसमान से स्वागत के प्रदर्शन के दिन से एक वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि वायुसेना ने आसमान में तिरंगा बनाया. सोशल मीडिया पर इसे हजारों बार शेयर किया जा चुका है. पोस्ट का कैप्शन है ”आसमान से जमीन तक आर्मी ही आर्मी जयहिंद”
3 मई को ही भारतीय वायुसेना ने कोरोना योद्धाओं का अपने तरीके से आभार प्रकट किया था. आभार पकट करने लिए अस्पतालों के ऊपर फ्लाईपास्ट किया और फूल बरसाए गए थे. डॉक्टर, नर्स सहित सभी मेडिकल स्टाफ और पुलिस कर्मियों के सम्मान में ये कार्यक्रम आयोजित किया गया था. फेसबुक पर वायरल वीडियो के कुछ स्क्रीन शॉट नीचे भी हैं.
रतन टाटा एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल बयान से हुए परेशान
इनविड टूल के जरिए वीडियो के अलग-अलग तस्वीरों का जब हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो पता चला ये वीडियो इटली का है. कुछ दिन पहले वहां भी ये वायरल हुआ था. अमेरिका के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसे 14 मार्च को पोस्ट किया था.
इटली की वायुसेना की तरफ से 11 मार्च को इस वीडियो को पोस्ट किया गया था. कोरोना महामारी से जूझ रहे इटली को इस वीडियो के जरिए लोगों को प्रेरित करने का संदेश दिया गया था. वीडियो के साथ स्थानीय भाषा में लिखे कैप्शन के गूगल ट्रांसलेशन के अनुसार कहा गया ”हमारा सैन्यबल एकता और टीमवर्क के सिद्धांत पर आधारित है. और इस समय हमें इन मूल्यों की सबसे ज्यादा जरूरत है. हम साथ मिलकर ही जीत सकते हैं. सेना से जुड़ें”
लेकिन ये अभी तक साफ नहीं हो पाया कि ये वीडियो कब का है. हमने कुछ कीवर्डस की सहायता से आगे खोज शुरू की तो हमे रॉयटर्स न्यूज एजेंसी की इस वीडियो के बारे में फैक्टचेक की हुई एक स्टोरी मिली न्यूज एजेंसी के अनुसार ये वीडियो 15 सितंबर 2019 का है. ‘Jesolo Air Show’ के दौरान इसे रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में आसमान में इटली का झंडा वायुसेना ने बनाया था. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते इटली की एयरफोर्स ने इसे लोगों को धैर्य और साहस के साथ इसका सामना करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इसे 11 मार्च को शेयर किया था. रॉयटर्स की स्टोरी आप यहां देख सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारतीय वायुसेना ने आसमान में तिरंगा नहीं बनाया है. ये वीडियो इटली का है. इटली की वायुसेना ने एक एयर शो के दौरान इटली का झंडा बनाया था. कोरोना से लड़ने की प्रेरणा देने के लिए इटली की वायुसेना ने इसे 11 मार्च को पोस्ट किया था.
दावा- भारतीय वायुसेना ने कोरोना योद्धों के सम्मान में आसमान पर तिरंगा बनाया
दावा करने वाले- सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा गलत है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…