कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ एक लड़की की तस्वीर वायरल है. तस्वीर मे लड़की राहुल गांधी से गले मिल रही है. बीजेपी नेताओं और समर्थकों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि ये वही लड़की है जिसने AIMIM अध्यक्ष असददुदीन ओवैसी की मौजूदगी में बंगलूरू में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट में ओवैसी को बुलाया गया था. लड़की का नाम अमूल्या लियोन नोरोन्हा है. पुलिस ने अमूल्य को पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने के आरोप गिरफ्तार किया था. ये घटना साल 2020 की थी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ब्रजेश राय ने ट्वीट करके दावा किया ‘’ओवैसी के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की को राहुल गांधी अपनी तथाकथित भारत जोड़ों यात्रा में गले लगाते हुए दिखे, ये भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा है’’. आर्काइव यहां देख सकते हैं.
जेडीयू से निकाले गए डॉक्टर अजय आलोक ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाली लड़की का वीडियो पोस्ट करके दावा किया ‘’रजाकार कहीं नहीं गए हैं बस चोला बदल लिया है, यही लड़की राहुल गांधी के साथ अब भारत जोड़ रही है, और ये सबको मिला के विपक्ष की एकता चाहते हैं. नीतीश कुमार जी, हे राम अब भारत बचाओ’’
सलिल माथुर नामके ट्विटर हैंडल ने भी यही दावा किया. इस ट्विटर हैंडल को प्रधानमंत्री मोदी भी फॉलो करते हैं. आर्काइव यहां देख सकते हैं.
कुछ और पोस्ट आप यहां, यहां देख सकते हैं.
कांग्रेस ने PFI बंद का समर्थन करने के लिए 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा का अवतकाश नहीं रखा था
ट्विटर पर सर्च के दौरान हमे कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का एक ट्वीट मिला जिसमें उन्होने दोनों तस्वीर पोस्ट करते हुए वायरल तस्वीर के साथ किए जा रहे दावे को गलत बताया और राहुल गांधी के साथ लड़की के तस्वीर के बारे में जानकारी दी. उन्होने ट्वीट में लिखा ‘’भारत जोड़ो यात्रा की जबरदस्त सफलता से घबराकर बीजेपी का डर्टी ट्रिक डिपार्टमेंट कुछ ज्यादा काम कर रहा है. केरल स्टूडेंट यूनियन अर्नाकुलम की डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मिवा जौली का राहुल गांधी के साथ वीडियो झूठ की मशीन का ताजा ईंधन है. मित्रों, आप कितना नीचे गिर सकते हैं ?’’
वेणुगोपाल की बात की सच्चाई जानने के लिए हमने लड़की के नाम से खोज शुरू की तो हमे इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर दिखाई दी. इस अकाउंट का नाम मिवा एनड्रेलियो है. 21 सितंबर को ये तस्वीर उहोने पोस्ट की थी.
इंस्टाग्राम पर ही मिवा को टैग करते हुए राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो भी पोस्ट किया गया है.
गूगल सर्च पर कुछ नए कीवर्डस के साथ सर्च करने पर हमे मलयाली यूट्यूब चैनल ‘Marunadan’ में 9 महीने पहले अपलोड किया वीडियो मिला जिसमें मिवा जौली किसी प्रोटेस्ट मार्च में कुछ न्यूज चैनलों से बात करते दिखाई दी.
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में जिस लड़की से गले मिलते दिखाई देते हैं वो कांग्रेस की केरल छात्र यूनियन की पदाधिकारी मिवा जौली है. पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की का नाम अमूल्य लियोन नोरोन्हा है.
दावा- राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की से गले मिल रहे हैं
दावा करने वाले-बीजेपी नेता और समर्थक
सच-दावा गलत
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…