कुछ सुरक्षा कर्मियों के साथ महिला के लिबास में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. दवा किया जा रहा है कि महिला के भेष मे आतंकी को सुरक्षबलों ने भारत में गिरफ्तार किया है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा ”हर घऱ से खाग्रेस काल में अफजल निकलेगा , सुना तो था परंतु भाजपा शासन में ऐसे निकलेगा ये नहीं पता था.”
तस्वीर को गलत दावे के साथ लोग फेसबुक पर भी लोग पोस्ट कर रहे हैं.
सांड़ ने बुजुर्ग की जान ली, सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल वायरल
तस्वीर का सिंपल गूगल रिवर्स सर्च करने पर ये हमे कई वेबसाइट पर दिखाई देती है. लंदन के ‘डेली मेल’ अखबार की वेबसाइट पर हमे कई तस्वीर मिलीं जिसमें एक तस्वीर ये भी थी. तस्वीर में न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस यानि एपी को क्रेडिट दिया गया है. इसके अलावा ‘मिरर’ और ‘द अटलांटिक’ की वेबसाइट पर भी ये फोटो दिखाई दी. सभी तस्वीरों में क्रेडिट न्यूज एजेंसी ‘एपी’ को दिया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है अफगानिस्तान में पूर्वी काबुल में सुरक्षा बलों ने 7 आतंकियों को महिलाओं के भेष में गिरफ्तार किया था.
एसोसिएटेड प्रेस की फोटो गैलरी में ये तस्वीर हमे मिली जिसमें लिखे कैप्शन के अनुसार पूर्वी काबुल के लाघमन प्रांत से इन्हे गिरफ्तार किया गया था. एजेंसी के फोटो जर्नलिस्ट रहमान गुल ने इन तस्वीरों को खींचा था.
हमारी जांच के अनुसार ये तस्वीर कश्मीर की नहीं बल्कि अफगानिस्तान की है.
दावा-महिला आतंकी की वीयरल तस्वीर भारत की है
दावा करने वाले-सोशल मीडिया यूजर
सच-दावा झूठा है
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…