सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल है जिसमें मौलवी एक लड़की से छेड़खानी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा जा रहा है कि मदरसों को बंद कर देना चाहिए. एक ट्विटर यूजर ने वीडियो के साथ लिखा ‘’बंद करो ये मदरसे जो अश्लीलता के अड्डे बन गये हैं साधु संतो पर टिप्पणी करने वाले इस विषय अपना मुंह खोलें।‘’ वीडियो अश्लील है इसलिए हम सिर्फ पोस्ट का स्क्रीन शॉट दिखा रहे हैं. ऑरिजनल वीडियो यहां देख सकते हैं.
वीडियो के बारे में ये नहीं बताया गया है कि ये कहां का है लेकिन पोस्ट से ये जाहिर है कि इसे भारत के संदर्भ में ही शेयर किया जा रहा है. फेस बुक पर भी इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. नीचे कुछ स्क्रीन शॉट आप देख सकते हैं. ऑरिजनल पोस्ट यहां, यहां, यहां देख सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में असम सरकार के मदरसों और संस्कृत केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है. वहीं मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री ऊषा चौहान ने बयान दिया कि मदरसों में आतंकी पैदा होते हैं उन्हे बंद कर देना चाहिए. इसके बाद से सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. कई संगठनों ने मंत्री के किलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
एनसीपी नेता संजय शिंदे की मौत के बाद उनको पालघर केस का आरोपी बताने का दावा गलत है
वीडियो के स्क्रीन शॉट का रिवर्स इमेज सर्च करने पर कई परिणाम मिलते हैं. पाकिस्तान के जियो टीवी की वेबसाइट में वायरल वीडियो में दिख रहे मौलवी की तस्वीर के साथ एक रिपोर्ट है जिससे पता चलता है कि कि ये घटना पाकिस्तान के जांग इलाके की दो साल पहले की है. मौलवी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. ये रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहे आदमी का नाम अनवर-उल-कमर है. अनवर झांग में स्कूल टीचर है. उसे 13 साल की एक बच्ची के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान अनवर ने वीडियो भी बनाया था. मोबाइल खो जाने की वजह से किसी ने वीडियो को इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया.
इसी रिपोर्ट में पाकिस्तान सरकार की मानव संसाधन मंत्री शिरीन मजारी के कई ट्वीट हैं जिसमें उन्होने इस घटना के बारे में बताया है. औऱ जांच के आदेश भी दिए थे. शिरीन ने ट्वीट के साथ एफआईआर की कॉपी भी अटैच की है. ये ट्वीट उन्होने 9 अक्टूबर 2018 में कें किए थे
एक और पाकिस्तानी वेबसाइट डेली पाकिस्तान में भी ये रिपोर्ट है . रिपोर्ट ऊर्दू में है. लेकिन घटना यही है जिसका जिक्र ऊपर किया गया है. रिपोर्ट के साथ मौलाना की तस्वीर हैं. इनमें एक तस्वीर उसी जगह की है जहां वो लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था.रिपोर्ट आप यहां देख सकते हैं. वायरल तस्वीर और वेबासाइट में छपी तस्वीर की तुलना आप नीचे देख सकते हैं.
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के मुकाबिक अनवर छोटे बच्चों को मस्जिदों में कुरान की शिक्षा भी देता है.
बच्ची के साथ छेड़छाड़ का वीडियो भारत में किसी मदरसे का नहीं है. ये घटना दो साल पुरानी पाकिस्तान की है. वीडियो में दिख रहे शख्स को अरेस्ट करके उस समय जेल भेज दिया गया था
हमारी फैक्ट चेक स्टोरी में अगर आपको कोई गलती नज़र आती है तो आप हमें ज़रूर लिखें. हम अपनी गलतियों को स्वीकार करने के लिए पूरी तरह से हमेशा तैयार रहते हैं. आप हमें info@indiacheck.in या indiacheck1@gmail.com पर मेल कर सकते हैं. हम एक प्रक्रिया के तहत जांच करेंगे औऱ गलती पाए जाने पर स्टोरी को अपडेट करेंगे. आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. हमारा ट्विटर हैंडल है @indiacheck1
7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला किए जाने के…
Israel-Philistine Conflict Viral Video : 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल…
मंगलवार को ‘दैनिक जागरण’ ने राष्ट्रीय संस्करण में पहले पृष्ठ पर ‘भारत ने पाकिस्तान पर फिर की…
एक वीडियो के स्क्रीनग्रैब की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें…
12 अगस्त 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पश्चिम बंगाल…
हरियाणा में नूंह हिंसा में अबतक 83 एफआईआर दर्ज, 159 लोग गिरफ्तार किये जा चुके…