हैदराबाद में हुए गैंगरेप औऱ हत्या को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है. ये दावा यूट्यूब पर किया गया है जिसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. दावे में कहा जा रहा है कि हैदराबाद गैंगरेप के 4 आरोपियों में से एक मोहम्मद पाशा AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी का रिश्तेदार था. 9 लाख से ज़्यादा लोग इसे अब तक देख चुके हैं. इस यूट्यूब चैनल का नाम STUDY NEWS है. 4 दिसंबर को इसे अपलोड किया गया है. इसमें वीडियो की जगह सिर्फ एक तस्वीर है जिसमें एक तरफ ओवैसी और दूसरी तरफ आरोपी की तस्वीर है. और पीछे एक पुरुष की आवाज़ में हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जा रही है. दावा किया जा रहा ”हैदराबाद मामला खुलासा हुआ। HYDERABAD DR. PRIYANKA REDDY पुलिस ने खुलासा किया है कि पासा ओवैसी का रिश्तेदार है। पुलिस ने जांच रिपोर्ट पेश की है। जिससे पता चलता है कि पाशा ओवैसी का रिश्तेदार है और रिश्ते मे भान्जा-भतीजा लगता है.” लगभग 10 मिनट लंबी ये कमेंट्री है. नीचे आप इसे सुन सकते हैं.
इस लिंक को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. ‘कट्टर मोदी समर्थक’ नामके फेसबुक पेज पर भी इसे पोस्ट किया गया है. जिसे 1300 बार अब तक शेयर किया जा चुका है.
इस पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न आप यहां देख सकते हैं. ट्विटर पर भी ये वायरल हो रहा है.
ट्विटर पर और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.
इसे भी पढ़िए
सच्चाई क्या है ?
हैदराबाद-बंगलूरू हाईवे पर 26 साल की महिला वेटेनरी डाक्टर का बुरी तरह जली हालत में 28 नवंबर की सुबह पुलिस को शव मिला था. साइबराबाद पुलिस ने इस सिलसिले में 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया था जिसमें से एक मुस्लिम था. पुलिस के अनुसार इन चारों ने महिला के साथ रेप और हत्या करके उसके शव को जला दिया था. 29 नवंबर को इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया था. 6 दिसंबर की सुबह पुलिस इन चारों को लेकर घटनास्थल पर गई थी. पुलिस के अनुसार इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के हथियार छीनकर उन पर फायरिंग की. जवाबी फाययरिंग में इन चारों की गोली लगने से मौत हो गई. हमने इस दौरान साइबराबाद पुलिस की वेबसाइट, ट्विटर हैंडल औऱ फेसबुक पेज को चेक किया लेकिन कहीं भी मुस्लिम आरोपी का ज़िक्र असदुद्दीन ओवैसी के रिश्तेदार में नहीं दिखा. पुलिस एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जो जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में दी उसमें भी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है.और ना ही किसी मेन स्ट्रीम मीडिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है. हमने साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार से व्हाटसएप मेसेज के ज़रिए बात की तो उन्होने कहा कि ये खबर गलत है.असदुद्दीन ओवैसी से किसी ईा आरोपी का कोई संबंध नहीं है.
निष्कर्ष
हमरी जांच में सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का हैदराबाद एनकाउंटर में पकड़े गए मुस्लिम आरोपी से कोई संबंध नहीं है.